नई दिल्ली / मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसे सोमवार सुबह बदलकर रेड अलर्ट कर दिया गया था। इन जिलों में मंगलवार के लिए भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
आज भी राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसे सोमवार सुबह बदलकर रेड अलर्ट कर दिया गया। इन जिलों में मंगलवार के लिए भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
रायलसीमा और पूर्वोत्तर के अधिकांश हिस्सों तक पहुंचा
दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र तक पहुंच कर गया। एक-दो दिनों में आंध्र के अन्य क्षेत्रों तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून समय से पहले ही तेलंगाना के अलावा मिजोरम के शेष हिस्सों, पूरे त्रिपुरा, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है। अगले तीन दिनों में यह महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों और पूरे पूर्वोत्तर में छा जाएगा।
उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में आएगी गिरावट
यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश इलाकों में सोमवार को बहुत ज्यादा तपिश नहीं रही। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। उसके बाद चार-पांच दिन में पारा 3 से 4 डिग्री बढ़ने का अनुमान है।
आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि के भी आसार
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में 27 मई से 1 जून तक आंधी, बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।
महाराष्ट्र में तबाही, 13 एनडीआरएफ और दो एसडीआरएफ टीमें तैनात
वर्ली में नवनिर्मित भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर पानी भर जाने से एक्वालाइन पर सेवाएं बंद करनी पड़ीं। 250 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित होने की भी सूचना है। मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भी बारिश ने खासी तबाही मचाई। महाराष्ट्र में बारिश से बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए 13 एनडीआरएफ और दो एसडीआरएफ टीमें तैनात की गई हैं। एनडीआरएफ की पांच टीमें सोमवार को मुंबई में फंसे लोगों को राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रहीं। सतारा, पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, कोल्हापुर, सांगली और सोलापुर में भी एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला। एक वायरल वीडियो में भूमिगत मेट्रो स्टेशन परिसर के अंदर एस्केलेटर के साथ पानी रिसता दिख रहा है और फाल्स सीलिंग भी ढह गई है। मेट्रो लाइन 3 मुंबई की पहली पूरी तरह भूमिगत मेट्रो लाइन है अभी निर्माणाधीन ही है। मध्य रेलवे के मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशनों पर पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे लोकल ट्रेनें रेंगती रहीं।
75 सालों में पहली बार इतनी जल्दी मुंबई पहुंचा मानसून
आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार मुंबई में दस्तक दे दी। पिछले 75 सालों में पहली बार मानसून इतनी जल्द मुंबई पहुंचा है। 1956 में दक्षिण-पश्चिम मानसून 29 मई को मुंबई पहुंचा था। 1962 और 1971 में भी यह इसी दिन पहुंचा था।
लातूर में दो मरे
महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार शाम बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अहमदपुर तहसील में यह घटना उस समय हुई जब कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे।
कर्नाटक : बिगड़े हालात, पांच दिन रेड अलर्ट
कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन जबर्दस्त मानसूनी बारिश से दक्षिण कन्नड़ जिले में सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक में अगले पांच दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
केरल में राहत शिविर खोले गए
केरल में मानसूनी बारिश के कारण अब तक चार लोगों की जान गई है। 29 घर धवस्त हो गए हैं 868 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जरूरत को देखते हुए वायनाड जिले में पांच और इडुक्की और कोझिकोड जिलों में एक-एक राहत शिविर खोले गए हैं।