जल संकट को देखते नवीन नल कनेक्शन पर 1 अगस्त रोक

0
27

सीहोर। शहरवासियों को एक दिन छोडकर पानी दिया जा रहा है, करीब 19 हजार से अधिक कनेक्शनधारी नगर पालिका के वैध है, इसके अलावा दो हजार से अवैध नल कनेक्शन शहर में लगे हुए है। वहीं जल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आदेश के बाद बोर खनन आदि पर रोक लगाई है, वहीं नगर पालिका ने गुरुवार से आगामी 1 अगस्त तक नवीन नल कनेक्शन पर रोक लगाई है।
इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा नगर पालिका सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें पार्षद के अलावा नगर पालिका अमला शामिल था। बैठक के दौरान जलकर की राशि की वसूली के संबंध के अलावा नवीन कनेक्शन पर रोक लगाए जाने के बारे में चर्चा की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए नपा के सहायक यंत्री विजय कोली ने बताया कि आगामी 1 अगस्त तक शासन के आदेशानुसार गुरुवार से रोक लगाई जा रही है। इसके अलावा राजस्व अमले की ओर से जीवन सिंह ने बताया कि नल कनेक्शन जलकर के करीब सवा चार करोड़ रुपए बकाया है। वसूली को लेकर नगर पालिका अमले के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बकाया राशि जमा करने की अपील की है।
नपा का लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा
उन्होंने बताया कि नपा ने अवैध नल कनेक्शन को लेकर और बकाया राशि की वसूली के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। अवैध कनेक्शनों को लेकर समझाने पर भी नहीं मानने पर नल काटने की कार्रवाई की जाएगी। शहर में कई जगह अवैध नल कनेक्शन हैं। इसस नपा का लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है। वैध कनेक्शन वाले भी बकाया राशि नहीं भर रहे हैं। इससे नपा राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं लोगों ने मनमाने ढंग से मेन लाइनों में होल कराकर नल कनेक्शन करा रखे हैं। इस तरह के नल कनेक्शनों की संख्या सैकड़ों में है। दूसरी तरफ नगर पालिका को भी राजस्व का नुकसान होता है। नगर में कई जगह अवैध नल कनेक्शन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here