क्या रक्षामंत्री की यात्रा से जम्मू की स्थिति में सुधार होगा?
नई दिल्ली/ भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद जम्मू के बॉर्डर इलाकों में 6 दिन बाद भी स्कूल बंद हैं। इसमें अरनिया, आरएस पुरा, मीरां साहिब, सतवारी, मढ़, अखनूर, जौरियां और खौर जोन के स्कूल शामिल हैं। हालांकि, चौकी चौरा, भलवाल, डंसल, गांधी नगर, जम्मू और पुरमंडल में स्कूल आज फिर से खुल गए।
वहीं LoC के पास स्थित आखिरी गांव सलोत्री जो PoK के बहुत करीब है। वहां रहने वाले लोग अब अपने घर लौट रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद लोगों ने 6 मई को घर छोड़ दिया था।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज पहुंच गए हैं। वे यहां से एयरफोर्स स्टेशन जाएंगे। एक दिन पहले राजनाथ श्रीनगर के बादामी बाग छावनी पहुंचे थे। यहां उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से दागे गए गोले देखे थे। इसके बाद जवानों से मुलाकात की थी।
इधर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। गुरुवार को त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ड्रोन की मदद से ढूंढकर मार गिराया। वे एक मकान में छिपे थे।
सेना ने कहा- जम्मू-कश्मीर में 2 ऑपरेशन में 6 आतंकवादी ढेर
कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। 2 ऑपरेशन में 6 आतंकवादी मारे गए। त्राल और शोपियां में 2 एनकाउंटर में आतंकी मारे गए। एक ऑपरेशन ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुआ, एक ऑपरेशन गांव में हुआ। सुरक्षाबलों ने सावधानी से दोनों जगह टेररिस्ट को मारा। शोपियां में शाहिद को ढेर गया। सरपंच हत्या, रिसॉर्ट के ऊपर टूरिस्ट अटैक में शामिल था। उसका साथी अप्रवासी मजदूर को मारने में शामिल था। हमारे पास इन आतंकियों की पुख्ता जानकारी थी।
गुजरात के भुज पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज पहुंच गए हैं। यहां वे भुज एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात वायुसेना के जवानों से बातचीत करेंगे।
उनके साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी पहुंचे हैं।
PDP बोली- भारत, पाकिस्तान के बीच युद्ध का मतलब विनाश
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है क्योंकि इससे दोनों देशों का विनाश ही होना है। अपने मंथली न्यूज पेपर स्पीक अप में पीडीपी ने कहा कि, ये समय संयम दिखाने, तनाव कम करने और बातचीत करने का है।
LoC के पास रहने वाले बोले- पिछली 2 जंग ऐसी नहीं थीं
LoC के पास अपने गांव लौटे हसन मोहम्मद नामक ने कहा, मैंने 1965 और 1971 के युद्ध देखे हैं लेकिन इस बार की स्थिति अलग थी। हम यहां नहीं रह सकते थे। इसलिए हम सुरनकोट चले गए और स्थानीय लोगों के साथ रहने लगे। वहां के लोगों ने हमारी बहुत मदद की। आज हम अपने घर लौट आए हैं।
कर्नाटक पोर्ट में पाकिस्तानी नागरिक को भारत में घुसने से रोका गया
कर्नाटक के कारवार पोर्ट पर इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और कोस्टल सिक्योरिटी पुलिस (CSP) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत में घुसने से रोका। वह इराक के कार्गो शिप MT R ओशियन पर सवार था। इराक से बिटुमेन लेकर आ रहा यह शिप 12 मई को 14 भारतीय क्रू मेंबर्स, दो सीरियाई और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ डॉक पर पहुंचा था। शिप का कैप्टन भी भारतीय था। पाकिस्तान और भारत के बीच बिगड़ते संबंधों के कारण पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिकों को शिप से नहीं उतरने देने का निर्देश था। पुलिस के निर्देश पर कैप्टन ने पाकिस्तानी नागरिक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया। पोर्ट पर बिटुमेन उतारने के बाद शिप इराक के लिए रवाना हो गया।
पाकिस्तान की परमाणु हथियार संभालने की क्षमता पर उठे सवाल
ऑस्ट्रिया के सैन्य विश्लेषक टॉम कूपर ने पाकिस्तान की परमाणु सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह शक और गहरा हो गया है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियार सुरक्षित तरीके से संभाल पा रहा है या नहीं। कूपर ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के एक अंडरग्राउंड ठिकाने के दोनों रास्तों को निशाना बनाया, जिसे परमाणु साइट माना जा रहा है। हालांकि भारत ने इस बात से इनकार किया है कि उसने किसी परमाणु केंद्र को निशाना बनाया।
चिनाब नदी पर बने सलाल डैम का एक गेट खुला
जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल डैम का एक गेट आज खोला गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करने का फैसला लिया है। जिसके बाद चिनाब नदी पर बने डैम के गेट बंद कर दिए गए थे।
जम्मू में बॉर्डर इलाके में स्कूल अभी भी बंद
जम्मू संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में सभी सरकारी और निजी स्कूल अभी भी बंद हैं। इसमें अरनिया, आरएस पुरा, मीरां साहिब, सतवारी, मढ़, अखनूर, जौरियां और खौर जोन के स्कूल शामिल हैं। हालांकि, चौकी चौरा, भलवाल, डंसल, गांधी नगर, जम्मू और पुरमंडल में स्कूल आज फिर से खुल गए।
मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट से सेलेबी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म
भारत सरकार की ओर से तुर्किये की सेलेबी कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के बाद मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट्स पर उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है। सेलेबी को तुरंत सभी ग्राउंड हैंडलिंग सुविधाएं सौंपने के आदेश दिए गए हैं। यह कंपनी मुंबई एयरपोर्ट पर 70% ग्राउंड ऑपरेशन संभालती थी।
जम्मू-कश्मीर में तुलबुल प्रोजेक्ट पूरा करने की मांग उठी
सिंधु जल संधि रुकने से उत्तरी कश्मीर के बारामुला, बांदीपोरा और दक्षिण कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम के गांवों के किसान खुश हैं। उनका कहना है कि 38 साल बाद भारत को तुलबुल बैराज का काम शुरू करने का मौका मिला है।
भारत ने इसका काम 1984 में शुरू किया था। इससे दक्षिण से उत्तरी कश्मीर तक 100 KM का नौवहन कॉरिडोर बनता और कश्मीर की लाइफलाइन झेलम का पानी रुकता और नदी में कभी सूखा नहीं पड़ता। एक लाख एकड़ जमीन सिंचित रहती, लेकिन 1987 में पाक ने इसे सिंधु जल संधि का उल्लंघन बताते हुए काम रुकवा दिया था।
अब हालात बदले हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी गुरुवार को संकेत दिए कि जब सिंधु संधि निलंबित हो चुकी है तो तुलबुल प्रोजेक्ट फिर शुरू करना चाहिए। इससे सर्दियों में 24 घंटे बिजली मिलेगी।
जम्मू में घर लौटने लगे विस्थापित
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू के बॉर्डर इलाकों से हटाकर राहत शिविरों में भेजे गए लोग अब अपने घरों को लौटने लगे हैं। हालांकि इन्हें अभी भी हमले का डर बना हुआ है। इनका कहना है कि हमें पाकिस्तान पर भरोसा नहीं है। रात में हमें ढंग से नींद नहीं आ रही है।
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान में 15 ब्रह्मोस दागी थीं
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी एयरबेसों पर 15 ब्रह्मोस दागी थीं। न्यूज एजेंसी ANI से ये बात डिफेंस एस्टैबलिशमेंट से जुड़े एक सूत्र ने कही है। इसका मकसद पाकिस्तान की एयरक्राफ्ट लॉन्चिंग और अन्य ऑपरेशंस की क्षमता खत्म करना था।
9 और 10 मई की रात को भारतीय वायुसेना ने अन्य फोर्सेस की मदद से पाकिस्तान के 12 में से 11 एयरबेसों को निशाना बनाया और चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बताया- तुर्किये की कंपनी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग खत्म की
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कन्फर्म किया है कि हमने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेस के साथ करार खत्म कर दिया है। इससे पहले ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने तुर्किये की कंपनी का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया था।
जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री से बात की
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर लिखा- अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी से बात की। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही अफगान मंत्री ने ऐसी किसी भी रिपोर्ट को खारिज किया, जिसमें भारत और अफगानिस्तान के संबंधों को बिगड़ने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच पारंपरिक दोस्ती रही है।
जयशंकर बोले- PoK भारत को सौंपे पाकिस्तान, आतंकियों के ठिकाने नष्ट करें
सरकार शूटिंग, शादी के लिए तुर्किये-अजरबैजान जाने से मना कर सकती है
भारतीय लोगों के तुर्किये और अजरबैजान में शादी और फिल्मों की शूटिंग के लिए जाने में कमी आ सकती है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सरकार भी लोगों से कह सकती है कि इन देशों में न जाएं।
सरकार शूटिंग, शादी के लिए तुर्किये-अजरबैजान जाने से मना कर सकती है
भारतीय लोगों के तुर्किये और अजरबैजान में शादी और फिल्मों की शूटिंग के लिए जाने में कमी आ सकती है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सरकार भी लोगों से कह सकती है कि इन देशों में न जाएं।
इजराइल ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम साथ
इजराइली रक्षा मंत्रालय में डायरेक्टर जनरल (DG) मेजर जनरल आमिर बराम ने भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से बात की। बराम ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की तारीफ की। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन देने की बात कही।
भारत ने तुर्किये की कंपनी का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द किया
भारत सरकार ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया है। सेलेबी कंपनी भारत के दिल्ली-मुंबई समेत 9 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस देती थी।
भारत की तरफ से ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के जॉइंट डायरेक्टर सुनील यादव ने लेटर जारी किया।
ट्रम्प भारत-PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे, बोले- मैंने सिर्फ मदद की
भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को यूटर्न लिया। उन्होंने कतर में कहा, ‘मैंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता नहीं कराई। मैंने सिर्फ मदद की है।’
ट्रम्प ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहता कि ये मैंने किया, लेकिन ये पक्का है कि पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान के बीच जो हुआ, मैंने उसे सैटल करने में मदद की। भारत-पाकिस्तान के बीच और भी भयावह हो सकता था। दोनों देशों ने अचानक मिसाइल दागना शुरू कर दिया और हमने सब सैटल कर दिया।