सीहोर / शहर के मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के नेपाल में इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें आठ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब गुरुवार को सीहोर पहुंचने पर इन विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। नेपाल में आयोजित टीम के कोच लखन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर, त्रयंबक ठाकुर सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी शामिल थे। कराटे टीम ने इंटरनेशनल प्रतियोगिता में पायल बागवां ने प्रथम स्थान के अलावा त्रयंबक ठाकुर, उज्जवल सोनी, अनुराग मेवाड़, अवनीश कुशवाह, मनकृत कौर हेमंत परमार, जीशान खान ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के लगातार 30 सालों से कराटे कोच श्री ठाकुर के नेतृत्व में नेपाल में टीम इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गत दिनों रवाना हुए थे। प्रतियोगिता में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाली पायल बागवां ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा सात खिलाड़ी तीसरे स्थान पर रहे। उनके लौटने पर टीम का स्वागत और सम्मान सीहोर में गुरुवार को किया जाएगा।