अटेंडेंट बनकर वार्ड में घुसी महिला,बच्चा चोरी

0
26


विदिशा / जिला अस्पताल में सोमवार को एक बच्ची की चोरी का प्रयास किया गया। घटना एनआरसी वार्ड में हुई। एक संदिग्ध महिला अटेंडर बनकर वार्ड में दाखिल हुई और एक साल की बच्ची को उठाकर ले जाने लगी। लेकिन बच्ची की मां और पिता ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत महिला को पकड़ लिया और बच्ची को सुरक्षित वापस ले लिया।
अटेंडर बनकर पहुंची महिला
घटना ग्राम हिनोतिया निवासी लक्ष्मी की बच्ची के इलाज के दौरान हुई। बच्ची एनआरसी वार्ड में भर्ती थी। इसी दौरान शेरपुर निवासी एक महिला उर्वशी, खुद को परिजन का अटेंडर बताकर वार्ड में घुस आई। वह बातों में उलझाकर बच्ची को लेकर निकलने लगी।
महिला की संदिग्ध हरकतों को देखकर बच्ची की मां और पिता तुरंत सतर्क हुए और महिला को रोक लिया। उन्होंने बच्ची को छुड़ाया और शोर मचाया। वार्ड में हंगामा होते ही पोषण प्रशिक्षक स्वाति शर्मा ने मुख्य गेट बंद करवा दिए और पुलिस को सूचना दी।
महिला की मानसिक हालत संदिग्ध

कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आरोपी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
अब अस्पताल में हर अटेंडर की होगी जांच
घटना के बाद सिविल सर्जन डॉ. आर एल सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में अतिरिक्त गार्ड तैनात किए जाएंगे और मरीजों के अटेंडर को प्रवेश से पहले जांच से गुजरना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here