सीहोर / मानसून के दस्तक देने के बाद शुरुआत में अच्छी बारिश हुई। लेकिन गुरुवार को दोपहर में धूप निकल गई। करीब एक सप्ताह बाद धूप खिलने से अचानक गर्मी और उमस बढ़ गई। ऐसे में अधिकतम तापमान 27.5 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हालांकि दोपहर बाद शाम के समय रिमझिम बौछारों का दौर शुरु हुआ, तब जाकर उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अभी तीन दिन और ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। मानसूनी सीजन के दौरान जिले में अब तक 138.2 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल जिले में अब तक मात्र 110.7 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी। गुरुवार को शाम के समय केवल हल्की बारिश ही हुई। ऐसे में फिर से उमस लोगों को बेचैन करने लगी।
उत्तरी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्रा
आरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय घेरा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और संलग्न उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर सक्रिय है। इसके साथ ही यह उत्तरी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इन सिस्टम के असर से अगले तीन दिन तक अंचल में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
सबसे ज्यादा बारिश बुदनी ब्लॉक में हुई 230 मिमी बारिश
भू-अभिलेख शाखा के रिकार्ड अनुसार जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश बुदनी ब्लॉक में हुई है। यहां 230 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। इसी तरह सीहोर ब्लॉक में 108.4 मिमी, श्यामपुर में 59.2 मिमी, आष्टा में 147 मिमी, जावर में 69.3 मिमी, इछावर में 1673 मिमी, पैरूंदा में 127 मिमी और रेहटी में 197 मिमी औसत बारिश रिकार्ड हुई है।
जिले में रिमझिम और झमाझम बारिश का दौर जारी है। रात को आष्टा और रेहटी में तेज बारिश हुई, जिससे निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई। सीहोर, बुदनी और इछावर में भी हल्की बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि आगे भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। दो दिन बारिश का रेड अलर्ट है।
जिले में बीते 24 घंटे में गुरुवार सुबह 8 बजे तक 20.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1.0, मिमी, श्यामपुर में 1.0, आष्टा में 89.0, जावर में 5.0, इछावर में 8.0, भैरुंदा में 4.0, बुदनी में 1.0, रेहटी में 53.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से 26 जून तक 138.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि में औसत वर्षा 110.7 मिमी थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से 26 जून 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 108.4, मिमी, श्यामपुर में 59.2, आष्टा में 147.0, जावर में 69.3, इछावर में 167.3, भैरुंदा में 127.0, बुदनी में 230.0 और रेहटी में 197.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। आरएके कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि एक ट्रफ प्रदेश के बीच से गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। दो दिन जिले में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।