अशोकनगर / में बुधवार सुबह ट्रैक्टर पार्टस की तीन दुकानों में आग लग गई। जिससे दुकान में खड़ी बाइक समेत सामान जल गया। घटना सुबह 6 बजे की है। दुकान से सामने से गुजर रहे लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा, जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा कि मिलन डीजल सर्विस नाम की दुकान से धुआं निकल रहा था, लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी, जो पहले मोटरसाइकिल में लगी, इसके बाद दुकानों में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
लाखों के नुकसान का अनुमान
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग से लाखों रुपए के सामान के नुकसान का अनुमान है।
घटना ईसागढ़ रोड स्थित महात्मा बाड़े के समीप स्थित मिलन डीजल सर्विस दुकान का है। दुकानें राजकुमार और अशोक सड़ाना की हैं।