अशोकनगर: रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आई बुजुर्ग महिला, मौके पर हुई मौत

0
53

अशोकनगर, 23 जुलाई — बुधवार सुबह अशोकनगर में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला की जान चली गई। सुबह करीब 8:30 बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से कंचन बाई लोधी (निवासी बुड़ेरा थाना करवाया) की मौके पर ही मौत हो गई।

पति के साथ लौट रहीं थीं गांव

कंचन बाई अपने पति सिरनाम सिंह लोधी के साथ नगफन्नी गांव से लौट रही थीं। दोनों एक दूध विक्रेता की बाइक पर सवार होकर अशोकनगर पहुंचे थे। पठार मोहल्ले में उतरने के बाद वे पैदल पछाड़ीखेड़ा बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, जहाँ से उन्हें अपने गांव जाने के लिए बस लेनी थी।

सुनने में परेशानी बनी हादसे की वजह

ट्रैक पार करते समय कंचन अपने पति से कुछ आगे थीं। उनके पति के अनुसार, कंचन को सुनने में तकलीफ थी। स्थानीय लोगों ने मालगाड़ी आती देख उन्हें आवाज देकर सावधान करने का प्रयास किया, लेकिन वे कुछ सुन नहीं सकीं और ट्रेन की चपेट में आ गईं।

पुलिस मौके पर पहुंची, पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा। शव को अस्पताल लाया गया। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here