अशोकनगर: शाढ़ौरा में सिंध नदी में डूबे 18 वर्षीय युवक का शव बरामद

0
33

अशोकनगर/शाढ़ौरा। शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के पीलीघटा और खैजरा गांव के बीच सिंध नदी में रविवार को डूबे 18 वर्षीय युवक रानू यादव का शव सोमवार सुबह नदी किनारे मिला। ग्रामीणों ने सुबह नदी किनारे शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए शाढ़ौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

घर से भैंस चराने निकला था रानू

रानू यादव खैजरा अटारी गांव का रहने वाला था। रविवार दोपहर वह भैंस चराने के लिए घर से नदी की ओर गया था। शाम तक घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। नदी किनारे उसके कपड़े तो मिले, लेकिन युवक नहीं मिला।

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ

परिजनों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रात 9 बजे नाव के माध्यम से खोज अभियान शुरू किया। लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में ऑपरेशन रोकना पड़ा।

सोमवार सुबह शव मिला

सोमवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू की गई, जिसमें रानू यादव का शव नदी किनारे बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि वह अक्सर भैंस चराने के दौरान नदी पार करता था। संभावना है कि इस बार भी नदी पार करते समय पानी में डूब गया।

गांव में शोक, विधायक पहुंचे

घटना से गांव में शोक का माहौल है। देर रात विधायक हरीबाबू राय भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here