Homeक्राइमअस्पताल से कोर्ट तक हंगामा, पुलिस ने आरोपियों की उठक-बैठक कराई, वकीलों...

अस्पताल से कोर्ट तक हंगामा, पुलिस ने आरोपियों की उठक-बैठक कराई, वकीलों ने जमकर धुनाई

भोपाल
भोपाल और इंदौर के प्रतिष्ठित कॉलेजों की छात्राओं से लव जिहाद और दुष्कर्म के मामले में पहली बार भोपाल का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस जब आरोपियों को मेडिकल के लिए जेपी अस्पताल ले जा रही थी, तब आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया। दूसरी बार में आरोपियों का मेडिकल हो सका। वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने आरोपियों को पीटा। मिर्च स्प्रे करने की बात भी सामने आई है। वकीलों का आक्रोश देख आरोपियों को पेशी के ढाई घंटे बाद कोर्ट रूम से भारी फोर्स के बीच बाहर निकाला जा सका।
सोमवार को पुलिस ने फरार आरोपी सैयद अली को निजामुद्दीन कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। बचने के लिए उसने भागने की कोशिश की। दीवार फांदने की कोशिश में उसके पैर में चोट आई है। इस मामले में यह चैथी गिरफ्तारी है। अब तक मुख्य आरोपी फरहान, उसके दोस्त साहिल और साद को पकड़ा जा चुका है।
एक आरोपी का भगवा साफा, इसी से गुस्सा
पुलिस आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची। एक आरोपी भगवा रंग की साफी लपेटा था। इसे देख वकील आक्रोशित हो गए। सभी वकील कोर्ट रूम के बाहर एकत्रित हो गए। शाम करीब 5.45 बजे न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती आर्य कोर्ट रूम से रवाना हो गईं। आक्रोशित वकील बाहर डटे रहे। इस बीच एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह, सहित एसीपी और पांच थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा। रात करीब 8.30 बजे आरोपियों को कोर्ट रूम से बाहर चैथा आरोपी अली गिरफ्तार, भागते समय पैर पर चोट लगी, कोर्ट ने 2 मई तक पुलिस रिमांड पर दिय
वकीलों ने उन्हें जमकर पीटा
एक आरोपी के कपड़े तक फट गए।पुलिस आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची। वकीलों की मारपीट में एक आरोपी के कपड़े फट गए। एक पुलिस जवान को गाल में चोट आई है।
चैथी पीड़िता ने लिखा… निक्की बनकर दोस्ती करता था साहिल
सोमवार को चैथी पीड़िता सामने आई। उसकी शिकायत पर बागसेवनियां पुलिस ने चैथी एफआईआर दर्ज की। साहिल पर छेड़घ्छाड़ और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा लगाई गई है। डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया- साहिल ने सोशल मीडिया पर निक्की नाम से आईडी बना रखी थी। वह हिंदू बनकर हिंदू लड़कियां फंसाता था।
आली ने मोबाइल का डेटा डिलीट किया,
पकड़ से पहले अजह ले मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया है। डेटा रिकवर करने मोबाइल फाॅरेसिंक लैंब भेजा गया है। पूछताछ में उसने खुलसा किया कि ब्लैकमेलिंग का तरीका उसने फरहान से सीखा था। फरहान काॅलेज में उसका सीनियर था

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular