अहमदपुर क्षेत्र में बारिश का कहर: चरनाल रपटा पर पानी, कई घंटे बंद रहा कुरावर मार्ग

0
66


अहमदपुर क्षेत्र में बारिश का कहर: चरनाल रपटा पर पानी, कई घंटे बंद रहा कुरावर मार्ग
अहमदपुर,
29 जुलाई 2025 — मध्यप्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। अहमदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चरनाल के रपटा पर मंगलवार सुबह से ही पानी भर जाने के कारण कुरावर रोड मार्ग को पूरी तरह से बंद करना पड़ा। कई घंटे तक वाहन चालकों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आवागमन पर रोक लगा दी और यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।

इसके अलावा बरखेड़ा हसन से सुआखेड़ी, नाईहेड़ी, सनखेड़, बदरखा साहनी और दौलतपुरा को जोड़ने वाले रास्ते भी पानी भरने की वजह से पूरी तरह बंद हो चुके हैं। इन गांवों से संपर्क लगभग कट चुका है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। वहीं, प्रशासन द्वारा रेस्क्यू टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और लगातार निगरानी की जा रही है।

  • चरनाल रपटा (कुरावर रोड)
  • बरखेड़ा हसन से सुआखेड़ी, नाईहेड़ी
  • सनखेड़, बदरखा सानी, दौलतपुरा मार्ग

निवासियों से अपील: बारिश के दौरान जोखिम न लें और जलमग्न मार्गों से दूर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here