
drnewsindia.com/सीहोर चरनाल
गुरुवार और शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते अहमदपुर थाना क्षेत्र के चरनाल गांव स्थित मुख्य पुलिया पर तेज बहाव के साथ पानी भर गया। पुलिया के ऊपर से लगभग 4 से 5 फीट तक पानी बह रहा है, जिससे सड़क पूरी तरह बंद हो गई है और यातायात ठप हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पुलिया के नीचे बहने वाला नाला सामान्य दिनों में नियंत्रित रहता था, लेकिन लगातार बारिश के कारण वह उफान पर आ गया है।
प्रशासन अलर्ट, वैकल्पिक मार्ग तलाशे गए
मौके पर प्रशासनिक टीमों ने पहुँचकर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक प्रभावी यातायात बहाली नहीं हो सकी है। प्रशासन ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि जलमग्न पुल-पुलिया और रपटों पर से गुजरने की कोशिश न करें।
29 और 30 जुलाई को सभी स्कूल बंद
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सीहोर कलेक्टर बालागुरु के. ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 29 और 30 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी, शासकीय, अशासकीय और सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों पर लागू होगा।
जो विद्यालय सोमवार को खुल गए थे, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि अभिभावकों को सूचित कर छात्रों को सुरक्षित रूप से घर भेजा जाए।
सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से न निकलें बाहर
कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें। ऐसे सभी मार्गों से बचें जहां नदी या नाले उफान पर हैं और पुल-पुलिया पर पानी बह रहा है। नागरिकों को केवल सुरक्षित और प्रशासन द्वारा स्वीकृत मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।