सीहोर / जिले के आष्टा शहर के वार्ड क्रमांक 15 के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक पर चोर और असमाजिक तत्वों की नजर बनी हुई है। चोर हर कभी चोरी की वारदात करते तो असमाजिक तत्व तोड़फोड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार रात फिर असमाजिक तत्वों ने आंगनबाड़ी में आकर गेट तोड़ दिया, जबकि अन्य सामान में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। जिस जगह यह सब हो रहा उससे महज 600 फीट की दूरी पर आष्टा पुलिस थाना है। ऐसे में इस तरह की बढ़ती वारदात, घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त पर अब कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार आष्टा के वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा कॉलोनी के तहत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक में 45 छोटे बच्चे दर्ज हैं, जबकि गर्भवती महिलाएं नियमित आती हैं। बीती रात इसी आंगनबाड़ी का एक गेट असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया, जबकि अन्य सामान को क्षतिग्रस्त किया है। हर दिन की तरह सोमवार सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका केंद्र पहुंची तो नजारा देख चैक गई। इसकी सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दी गई है।
पूर्व में हुई है चोरीरू पिछले दो साल के अंदर इस आंगनबाड़ी केंद्र में कई बार चोरी की वारदात भी हुई है। चोर कई सामान की चोरी कर ले गए। इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई है। बताया जाता है कि असमाजिक तत्व आंगनबाड़ी के अंदर आकर शराब आदि पीकर खाली क्वाटर को भी वही फेंक कर गंदगी फैलाते हैं। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिलाओं और बच्चों को परेशानी होती है। इस तरह की घटना से न सिर्फ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान हैं, बल्कि यहां आने वाले बच्चों और महिलाओं में भी डर है। उनका कहना है कि जो लोग ऐसी वारदात कर रहे उनको पकडकर सख्त सजा मिलना चाहिए, जिससे कि वह दोबारा हिम्मत नहीं जुटा पाए।
बाउंड्रीवॉल है छोटीरू सबसे अंतिम छोर और सुनसान जगह में मौजूद इस आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास की बाउंड्रीवॉल भी छोटी है। इससे भी चोर, असमाजिक तत्व को अंदर घुसने में आसानी होती है। हालांकि महिला एवं बाल विकास विभाग यदि चाहे तो बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाकर ऊपर कटिले तार फेंसिंग कर सकता है। वही गतिविधि पर नजर रखने सीसीटीवी कैमरे लगाकर अन्य दूसरे उपाय किए जा सकते हैं।