आईईएस पब्लिक स्कूल कासीबीएसई क्लस्टर स्टेट लेवल टेबल-टेनिस कम्पटीशन सफल्ता पुर्वक संपन्न

0
5

सीहोर / पिछले 2 वर्ष की सफलता के बाद इस वर्ष भी आईईएस पब्लिक स्कूल में 4 दिवसीय मेगा सीबीएसई क्लस्टर स्टेट लेवल टेबल-टेनिस बॉय्ज़ एवं गर्ल्स कम्पटीशन का अयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल के टेबल-टेनिस कोर्ट में किया गया जिस्मे फाईनल मुकाबलो के उप्रंत पुरस्कर वितरण समारोह कर कम्पटीशन सफल्ता पुर्वक संपन्न किया गया. सीबीएसई क्लस्टर टेबल-टेनिस टूर्नामेंट मे 14, 17 एवं 19 वर्ष के एज ग्रुप के बॉय्ज़ एवं गर्ल्स के बीच मु$काबले खेले जाएगे। जिसमे मध्य प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूल में से 500 से आधिक प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया एवं अपने जौहर दिखाए।आईईएस पब्लिक स्कूल मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल-टेनिस बॉय्ज़ एवं गर्ल्स कम्पटीशन में फाईनल मुकाबलो के विजेता मे अंडर 14गिर्ल्स से जकिया सुल्तान, सानवी सिंघल, दिव्यांशी चतुर्वेदी अंडर 17 गर्ल्स से आरना उपाध्याय, वर्णिका शर्मा, जियाना पाटीदारअंडर 19 गर्ल्स से अद्विका अग्रवाल, देशना बड़ोद, सौम्या जैन वही बॉय्ज़ वर्ग अंडर 14से अद्विका अग्रवाल, देशना बड़ोद, सौम्या जैन अंडर 17 सेरदम गाडा, ईशान ज़ोप, अंश जायसवाल अंडर 19 सेप्रज्ज्वल यादव, प्रशांत अंजना, यश मनवानी क्रमस: प्रथम, दुतिया एवं थर्ड स्थान पर रहे साथ ही टीम मैच में अंडर 14गिर्ल्स सेशिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौर विजेता, अंडर 17 गर्ल्स से एडवांस्ड अकादमी निपनिया रोड इंदौर, अंडर 19 गर्ल्स सेशिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौरविजेता रहा वही बॉय्ज़ वर्ग अंडर 14से टीम मैच में शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, अंडर 17से एडवांस्ड अकादमी निपनिया रोड इंदौर,अंडर 19 से श्री सत्य साईं विद्या विहार एबी रोड इंदौर विजेता रहे।आईईएस पब्लिक स्कूल में आयोजित 4 दिवसीय मेगा सीबीएसई क्लस्टरस्टेट लेवल टेबल-टेनिस बॉय्ज़ एवं गर्ल्स कम्पटीशन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर सभी विजेता प्रतिभागीयो को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। अंत में प्रोफ (श्रीमती) मनीष कावथेकर, डायरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल एवं सीहोर ने सभी ऑबसर्वर्स, ऑफिशल्स, अतिथि एवं अभिभावकोंका आभार व्यक्त कर प्रतियोगिता सम्पन्न की घोषणा की।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here