सीहोर / आईईएस पब्लिक स्कूल में 4 दिवसीय मेगा सीबीएसई क्लस्टर स्टेट लेवल टेबल टैनिस बॉय्ज़ एवं गर्ल्स कम्पटीशन में क्वार्टर एवं सेमीफाइनल के मुकाबले संपन्न। सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस टूर्नामेंट मे 14, 17 एवं 19 वर्ष के एज ग्रुप के बॉय्ज़ एवं गर्ल्स के बीच मु$काबले खेले जा रहे है। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा और उसके पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा।आईईएस पब्लिक स्कूल मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस बॉय्ज़ एवं गर्ल्स कम्पटीशन के तीसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबलों में शिशुकुंज बनाम कार्मल में शिशुकुंज (सेमीफाइनल) एवं एसपीएसजीएन बनाम एडवांस अकादमी में विजेता एडवांस अकादमी का सेमी फाइनल में प्रवेश किया। वही क्वार्टर मुकाबलों में अन्डर 14 बॉय्ज़ वर्ग से एडवांस अकादमी बनाम सत्य साईं विजेता एडवांस अकादमी अंडर-17 बॉय्ज़ वर्ग से एडवांस अकादमी बनाम न्यू दिगंबर विजेता एडवांस अकादमी, एसआईसीए 78 बनाम विद्या सागर में विद्या सागर विजेता अंडर-14 गर्ल्स में एडवांस अकादमी बनाम शिशुकुंज में विजेता शिशुकुंज अंडर-19 गर्ल्स में श्री सत्य साईं बनाम शिशुकुंज विजेता शिशुकुंज अंडर-17 गर्ल्स में एडवांस एकेडमी बनाम एनडीपीएस विजेता एडवांस एकेडमी आदि विजेता रहे.आईईएस पब्लिक स्कूल में आयोजित 4 दिवसीय मेगा सीबीएसई क्लस्टर स्टेट लेवल टेबल टेनिस बॉय्ज़ एवं गर्ल्स कम्पटीशन 2025 का फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को खेल जाएगा जिसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित कर प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा.