भैरुंदा\ जेपी मार्केट में शनिवार और रविवार की रात भीषण आग बुझाने में करीब 5 घंटे से ज्यादा लगे। लेकिन रविवार को इस पर राजनीतिक आग सुलग गई। बुदनी विधायक रमाकांत भार्गव ने पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की और डेढ़ लाख रुपए की सहायता के साथ उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया। वहीं व्यापारियों ने दोपहर 3 बजे तक दुकानें बंद रखीं। कांग्रेस ने लापरवाह सीएमओ को निलंबित करने और नगर परिषद अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गई तो बाजार बंद कर धरना देंगे।
दोपहर 3 बजे तक नहीं खुलीं दुकानें
आग लगने का कारण इनवर्टर में शॉट सर्किट जिन तीन दुकानों को नुकसान हुआ है उनमें सुपर फुट वेयर, च्वाइस गिफ्ट गैलरी और लोया जनरल स्टोर्स शामिल है। आग लगने का कारण इनवर्टर में शॉट सर्किट होना बताया गया है। गया है। प्रभारी थाना पूजा राजपूत ने बताया कि च्वाइस कलेक्शन के संचालक निकुंज लखेरा ने एक करोड़, सुपर फुट वेयर के संचालक शादाब खान ने 90 लाख और लोया जनरल स्टोर्स के संचालक शुभम लोया ने 35 लाख रुपए के नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के प्रमुख जेपी मार्केट में शनिवार रात साढ़े 9 बजे के करीब शॉट सर्किट से लगी भीषण आग ने जमकर तांडव मचाया। इससे जनरल स्टोर्स, जूते-चप्पल सहित तीन दुकानों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, जबकि अन्य दुकान इसकी चपेट में आई हैं। भैरुंदा, सीहोर, इछावर, नेमावर, खातेगांव, बुदनी सहित अन्य जगह से पहुंची करीब 10 दमकल और 6 टैंकर से घंटों तक जद्दोजहद की गई, तब कहीं जाकर रविवार सुबह मुश्किल से आग की ज्वाला ठंडी पड़ी। आग बुझाने में नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर के हाथ झुलस गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल लाना पड़ा।
सबसे पहले सत्तार खां नाम के व्यक्ति की बूट हाऊस की दुकान में आग लगी थी। जिसने फैलते हुए जयप्रकाश लखेरा और मोहन लोया के जनरल स्टोर्स दुकान तक पहुंचकर सामान जलाकर खाक कर दिया। वहीं अन्य दुकानों को भी थोड़ा बहुत नुकसान होने की बात सामने आई है। इस भीषण अग्निकांड को लेकर रविवार को जेपी मार्केट के व्यापारी आक्रोशित हो गए और बाजार बंद रखकर अपना विरोध जताया। व्यापारियों ने एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी को दर्ज कराई शिकायत में नगर परिषद और बिजली कंपनी की लापरवाही से घटना होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही। बताया जाता है कि भैरुंदा नगर परिषद की दो दमकल आग बुझाने पहुंची, लेकिन इनमें से एक खराब हो गई। इस वजह जिले के अन्य शहरों के अतिरिक्त देवास जिले से दमकल बुलाना पड़ी।
तीन थानों की पुलिस पहुंची
भैरुंदा पुलिस, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। इसके बाद बुदनी एसडीओपी रवि शर्मा, रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे, गोपालपुर, इछावर थाने से पुलिस अधिकारी पहुंचे। भैरुंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, सीएमओ प्रफुल्ल गठरे, तहसीलदार के अलावा अन्य अधिकारी रातभर मौके पर रहे। इधर जिन दुकानों में आग लगी उनके सामने बैरिकेडिंग की गई। पीडब्लयूडी का कहना है कि आग से बिल्डिंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से गिर सकती है। उसे देखते हुए ऐसा करना पड़ा।
8 लाख रुपए जुटाए
विधायक रामाकांत भार्गव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, रघुनाथसिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा के अलावा कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल, विक्रम मस्ताल शर्मा, देवीसिंह थारोल, संजय पटेल हवेली सहित अन्य नेताओं ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लेकर व्यापारियों से चर्चा की। शासन से मिलने वाली सहायता एक सप्ताह में मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान सहायता राशि भी एकत्रित की गई। विधायक भार्गव ने 1 लाख 51 हजार, विशाल खंडेलवाल ने 1 लाख 51 हजार, पूर्व जिलाध्यक्ष मालवीय ने 21 हजार, रघुनाथसिंह भाटी ने 21 हजार, , मोहन गुप्ता ने 5100 रुपए सहित अन्य ने राशि दी। इस प्रकार कुल करीब 8 लाख रुपए एकत्रित हुए, जिनको जिन व्यापारियों की दुकान जली उनको दिया जाएगा।