सीहोर / शहर के चर्च मैदान और आवासीय मैदान पर राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से 15 से अधिक टीम शामिल हुई है। रविवार को अंडर-15 और अंडर-17 के अनेक मुकाबले खेले गए थे। इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने डीएसओ ब्रजेश शर्मा, जिला खेल युवा कल्याण विभाग की अधिकारी रुबिका धीमान, कोच अता उल्ला खान, दीपू सिंह, विवेक गौर के अलावा प्रतियोगिता में शामिल रैफरियों का स्वागत किया।
रविवार को खेले गए अंडर-15 के मुकाबले में इंदौर ने ग्वालियार को 2-0 और भोपाल ने उज्जैन को 2-0 से हराया। इसके अलावा अंडर-17 के मुकाबले भोपाल ने एक तरफा मुकाबले में रीवा को 7-0 के विशाल अंतर से हराया। इसके अलावा जबलपुर और उज्जैन का 0-0, भोपाल ने जबलपुर को 8-0 से वहीं उज्जैन ने रीवा को 12-01 से हराया। सोमवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल अंडर-17 का सुबह नौ बजे भोपाल-नर्मदापुर, दूसरा मुकाबला सुबह दस बजे इंदौर-उज्जैन के मध्य खेला जाएगा। इसके अलावा अंडर-15 में सुबह नौ बजे इंदौर-जबलपुर और दूसरा मुकाबला भोपाल और शहडोल के मध्य खेला जाएगा।