Homeसंस्कृतिआज से श्री हंसदास मठ मंदिर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा...

आज से श्री हंसदास मठ मंदिर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

सीहोर/ शहर के मंत्री पेट्रोल पंप से गणेश मंदिर रोड उमाशंकर धाम कालोनी के पास प्राचीन श्री हंसदास मठ दशहरा बाग में पंच कुण्डात्मक महायज्ञ एवं रिद्धेश्वर स्फटिक शिव लिंग, शिव पंचायतन एवं श्री सिद्धवीर हनुमान महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गत 27 अपै्रल से नव दिवसीय अखंड श्रीराम चरित्रमानस का पाठ आरंभ हो गया है जो छह मई तक जारी रहेगा। महोत्सव के अंतर्गत बुधवार से भागवत भूषण कथा वाचक पंडित चेतन उपाध्याय के द्वारा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा।
शिव महापुराण के पहले सुबह साढ़े आठ बजे शहर के कस्बा स्थित तिलक पार्क भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए प्राण-प्रतिष्ठा स्थल पर पहुंचेगी। उक्त आयोजन श्री हंसदास मठ समिति और समस्त क्षेत्रवासी, भक्तों के माध्यम से किया जा रहा है। मठ के मंहत हरिरामदास महाराज के मर्गदर्शन में मठ में महोत्सव को लेकर भव्य तैयारियां पूर्ण की गई है। शिव महापुराण के पहले दिन इसका महत्व बताया जाएगा। इसके अलावा भगवान शिव की विभिन्न लीलाओं के बारे में पंडित श्री उपाध्याय के द्वारा वाचन किया जाएगा। प्रतिदिन शाम साढ़े छह बजे से हरि नाम संकीर्तन और चार मई को रामाचार्य सहस्त्रार्चन उत्सव किया जाएगा। वहीं छह मई को पूर्णाहुति एवं भंडारे एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा। हंसदास मठ मंदिर समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से भव्य महोत्सव और बुधवार से आरंभ होने वाली शिव महापुराण में शामिल होने की अपील की है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular