विदिशा / देश की बाह्य व आंतरिक परिस्थितियों के मद्देनजर रविंद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। एसडीईआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स) टीम ने नगर के 131 नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन की सहायता करने के लिए आवश्यक तकनीकी व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जिला सेनानी मयंक कुमार जैन, प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे व एएसआई लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने आपदा मित्रों को आपदा प्रबंधन, आग व प्राथमिक उपचार व हवाई हमले के बाद बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुय अतिथि उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में हवाई हमलों के दौरान की जाने वाली कार्रवाई, आमजन की सहायता करने के संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस जानकारी से सिविल डिफेंस वालेंटियर्स देश सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।