Homeक्राइमआरोपी पर लूट, हत्या के प्रयास सहित 37 अपराध: पुलिस ने किया...

आरोपी पर लूट, हत्या के प्रयास सहित 37 अपराध: पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीआर न्यूज इंडिणया सीहोर/थाना पिपलरांवा का कुख्यात बदमाश जावर थाना अंतर्गत कर रहा था अड़ीबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; आरोपी पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास सहित 37 अपराध पूर्व से देवास व सीहोर जिलों में पंजीबद्ध

थाना जावर पुलिस ने देवास जिले के थाना पिपलरांवा अंतर्गत निगरानी बदमाश लाड सिंह कंजर पिता फेरन्या कंजर (उम्र 58 वर्ष, निवासी कुमारिया) को अड़ीबाजी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों सहित कुल 37 प्रकरण विभिन्न थानों में पूर्व से दर्ज हैं।

दिनांक 22.04.2025 को फरियादी अकबर मंसूरी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी लाडसिंह द्वारा धमकी देते हुए कहा यदि तुम चाहते हो कि हम तुम्हारे यहां चोरी नहीं करे और तुम्हारी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचाएं ,इसके बदले रुपए की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने और चोरी करवाने की धमकी दी थी । उक्त शिकायत पर थाना जावर में अपराध क्रमांक 129/25 धारा 119(1), 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत एवं एस.डी.ओ.पी. आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में आरोपी को मंडी गेट के पास अपनी ऑल्टो कर सहित से पकड़ा गया। आरोपी के पुराने प्रकरणों के संबंध में संबंधित थानों से संपर्क कर सूचना ली जा रही है

सराहनीय भूमिका: इस कार्रवाई में निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक संतोष विश्वकर्मा, प्रआर सुरेश परमार, आरक्षक पवन, सैनिक राहुल परमार तथा थाना जावर स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular