आष्टा / शहर में इस वर्ष पहली बार दो अलग-अलग स्थानों पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। कन्नौद मार्ग पर आष्टा उत्सव मेला और भोपाल नाके पर नया मेला शुरू हुआ है।
स्कूलों की छुट्टियों के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए यह मेले विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दोनों मेलों में विभिन्न प्रकार के झूले और दुकानें स्थापित की गई हैं। शाम होते ही बड़ी संख्या में शहरवासी परिवार सहित मेलों में पहुंच रहे हैं।
मेले में नागरिक योगी सक्सेना के अनुसार, आगंतुकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। मेले में पुलिस चौकी की भी व्यवस्था की गई है। पार्कों में उचित सुविधाओं की कमी के कारण ये मेले लोगों के लिए मनोरंजन का प्रमुख साधन बन गए हैं।
