इंदौर के कुलकर्णी भट्टा इलाके में बदमाशों का आतंक: दर्जनों गाड़ियों के कांच फोड़े, 6 आरोपी हिरासत में

0
25

इंदौर, 1 अगस्त 2025 — मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार देर रात परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा इलाके में बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। शराब के नशे में धुत होकर बदमाशों ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों के कांच तोड़ दिए। पुलिस ने गुरुवार सुबह इस मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की है।

🧾

CCTV फुटेज बना सबूत, आरोपियों की पहचान हुई

घटना के समय पूरा घटनाक्रम इलाके में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें पकड़ने में सफलता पाई।मुख्य आरोपी आतिश और उसका रिश्तेदार लल्ली, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे।

पहले सभी ने शराब पी और फिर पार्किंग में खड़े वाहनों पर अचानक हमला कर दिया ।

🔍

पुलिस सूत्रों के अनुसार, **आतिश का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है** और वह क्षेत्र में अपना दबदबा बनाना चाहता था। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है।

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि घटना में शामिल अन्य बदमाशों का भी सुराग मिल सके। बताया जा रहा है कि पुलिस इलाके में **दहशत के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए आरोपियों का जुलूस निकालने की तैयारी** में है।

🗡️

 पहले भी वायरल हुआ था चाकूबाजी का वीडियो

इस वारदात से कुछ दिन पहले ‘राज’ नामक एक बदमाश का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सार्वजनिक रूप से चाकू लहराते हुए नजर आया था। वह बच्चों और बुजुर्गों के सामने खुलेआम धमका रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर उसे जेल भेजा था।

👮

पुलिस का एक्शन प्लान:


* CCTV से पहचान कर त्वरित गिरफ्तारी
* संदिग्धों से गहन पूछताछ
* अन्य साथियों की तलाश
* संभावित जुलूस या सार्वजनिक कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here