इंदौर को सीएम की बड़ी सौगात: 50 इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च, बोले– एक राष्ट्र, एक चुनाव समय की जरूरत

0
10

Drnewsindia.com/इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर में सफाई मित्रों के साथ स्नेह भोज किया और शहर को नई सौगात दी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से सीएम ने 60 करोड़ की लागत से खरीदी गई 50 इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें पर्यावरण हितैषी होंगी और प्रतिदिन 180 किलोमीटर तक चलेंगी। सीएम ने कहा कि यह कदम ग्रीन मोबिलिटी और यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार लाएगा।

इसके बाद आयोजित एक राष्ट्र, एक चुनाव कार्यक्रम में सीएम यादव ने कहा कि यह आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट की राजनीति करने वालों ने चुनावों को टुकड़ों में बांटकर विकास में बाधा डाली।

इस मौके पर जस्टिस वीएस कोकजे, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here