इंदौर में युवती ने प्रेमी के घर की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

0
14

धोखे से आहत होकर उठाया खौफनाक कदम, तारों में फंसने से बची जान; आरोपी अस्पताल में मोबाइल से सबूत डिलीट कर भागा

इंदौर। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात खौफनाक घटनाक्रम देखने को मिला, जब खरगोन निवासी एक युवती ने अपने प्रेमी के घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि बिजली के तारों में उलझने के कारण उसकी जान बच गई, हालांकि हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। यह घटना गुरुवार को वीडियो के सामने आने के बाद चर्चा का विषय बन गई।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती का आरोप है कि उसका प्रेमी आवेश पिछले कई सालों से उसे शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा था, लेकिन हाल ही में उसने किसी और से विवाह कर लिया। जब युवती ने आपत्ति जताई तो आवेश ने उसके साथ मारपीट की और मुंह दबाकर धमकाने की कोशिश की।

तीसरी मंजिल से छलांग

झगड़े के दौरान युवती आवेश के साथ छत तक पहुंची और गुस्से में अचानक छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, तारों में उलझ जाने से युवती की जान बच गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

अस्पताल ले जाकर सबूत मिटाए

घटना के बाद आवेश और उसका परिवार घायल युवती को पास के अर्पण अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर परिवार मामले को दबाने की कोशिश करता रहा। इस दौरान आरोपी ने युवती के मोबाइल से चैटिंग और अन्य डिजिटल सबूत डिलीट कर दिए। इसके कुछ देर बाद पूरा परिवार युवती को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

बजरंग दल की एंट्री

घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और पीड़िता को दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पहले भी दर्ज हुई थी FIR

पीड़िता का कहना है कि उसकी आवेश से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। चार साल तक संबंध बनाए जाने के बावजूद उसने शादी नहीं की। युवती की शिकायत पर पहले भी एफआईआर दर्ज हुई थी और आवेश जेल जा चुका था। बाद में समझौते का झांसा देकर उसने शादी करने का वादा किया, लेकिन फिर धोखा दे दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि 15 अगस्त को आरोपी ने नशा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस करेगी कार्रवाई

फिलहाल पुलिस युवती के बयान दर्ज कर रही है। बयान के आधार पर आरोपी और उसके परिवार पर एफआईआर दर्ज किए जाने की संभावना है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here