इंदौर: रणजीत हनुमान मंदिर में चार दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारी, 12 दिसंबर को निकलेगी विशाल प्रभातफेरी

0
7

Drnewsindia.com

इंदौर। शहर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में इस वर्ष भी चार दिवसीय धार्मिक आयोजन की धूम रहेगी। 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मुख्य आकर्षण 12 दिसंबर को सुबह 5 बजे निकलने वाली विशाल प्रभातफेरी होगी, जिसमें लाखों भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।


मुख्य आयोजन की रूपरेखा

विवरणजानकारी
आयोजन अवधि9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक (4 दिन)
मुख्य कार्यक्रमविशाल प्रभातफेरी
प्रभातफेरी की तिथि12 दिसंबर, सुबह 5 बजे
रथ यात्रारणजीत बाबा के विग्रह को स्वर्ण रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।
समापनप्रभातफेरी मंदिर परिसर पर वापस आकर समाप्त होगी, जिसके बाद भोजन व्यवस्था होगी।

चार दिवसीय कार्यक्रम का विवरण

मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास के अनुसार, चार दिवसीय आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:

दिनांककार्यक्रमविवरण
9 दिसंबरध्वजारोहणकलेक्टर द्वारा विधिवत रूप से आयोजन की शुरुआत।
10 दिसंबरदीपोत्सव और भजनसंध्यामंदिर परिसर में हजारों दीपक और फूलों की रंगोली सजाई जाएगी, साथ ही भगवान का सुंदर श्रृंगार और भजन संध्या का आयोजन होगा।
11 दिसंबरमहाभिषेक एवं रक्षा सूत्र अभिमंत्रणबाबा के विग्रह का महाभिषेक किया जाएगा और सवा लाख रक्षा सूत्रों को अभिमंत्रित किया जाएगा।
12 दिसंबरविशाल प्रभातफेरीसुबह 5 बजे मंदिर परिसर से प्रभातफेरी शुरू होगी, जो विभिन्न मार्गों से होकर वापस मंदिर पहुंचेगी। अभिमंत्रित रक्षा सूत्र भक्तों में वितरित किए जाएंगे।

तैयारियां जोरों पर

  • रथ और ग्राउंड की सफाई: प्रभातफेरी के लिए उपयोग होने वाले स्वर्ण रथ की साफ-सफाई शुरू हो गई है। रथ को मंदिर के बाहर चलाकर भी देखा जाएगा। भोजन व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में बने ग्राउंड को ठीक किया जा रहा है।
  • हनुमंत ध्वज पथक की प्रैक्टिस: हनुमंत ध्वज पथक के सदस्य प्रभातफेरी के लिए अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं।
  • प्रशासनिक समन्वय: मंदिर प्रशासक एनएस राजपूत ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारी रूट पर आने वाली बाधाओं को दूर करने में लगे हैं, जैसे पेड़ों की डालियों को छांटना और बिजली की केबलों को ठीक करना। जल्द ही कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से मिलकर प्रभातफेरी की व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here