
सीहोर के ऊंचाखेड़ा के पास हादसा, सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के निवासी
drnewsindia.com/सीहोर, उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद महाराष्ट्र लौट रहे श्रद्धालुओं की टवेरा गाड़ी सीहोर जिले के ऊंचाखेड़ा गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया, जिससे उसमें सवार नौ यात्रियों में से पांच लोग घायल हो गए।
सलकनपुर से 10 किमी पहले हुआ हादसा

एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की यह टवेरा गाड़ी सलकनपुर से करीब 10 किलोमीटर पहले अचानक बेकाबू होकर पलटी। हादसे के समय वाहन में कुल 9 यात्री सवार थे। सभी श्रद्धालु उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद अपने गृह राज्य महाराष्ट्र लौट रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल और 108 एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। राहत की बात यह रही कि सभी को मामूली चोटें आई हैं और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है।
सभी घायलों की स्थिति स्थिर है, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।