उज्जैन हादसा: शिप्रा नदी में गिरी कार से TI अशोक शर्मा का शव बरामद, DGP ने जताया शोक; दो पुलिसकर्मी अब भी लापता

0
10
DGP कैलाश मकवाना

drnewsindia.comउज्जैन। शिप्रा नदी में देर रात कार गिरने की दर्दनाक घटना में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद कर लिया गया है। हादसे में उनके साथ मौजूद दो पुलिसकर्मी—उप निरीक्षक मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल—अभी तक लापता हैं। रेस्क्यू टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन उनके जीवित बचने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दुर्भाग्य से लापता पुलिसकर्मियों के जीवित रहने की संभावना नगण्य है। डीजीपी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी अशोक शर्मा अपनी टीम के साथ दबिश देने जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। कई घंटे की मशक्कत के बाद उनका शव घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर बरामद हुआ। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम लापता पुलिसकर्मियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह हादसा पूरे पुलिस महकमे और प्रदेशभर के लोगों को गहरे सदमे में डाल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here