उत्तराखंड रजत जयंती समारोह देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 8140 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

0
2

Drnewsindia.com

देहरादून / उत्तराखंड आज अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री यहां 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल हैं।


11:15 AM — पीएम मोदी पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव में शामिल होने देहरादून पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ अधिकारियों ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
यहां से पीएम मोदी एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) जाएंगे, जहां वे जनसमूह को संबोधित करेंगे और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।


11:10 AM — सरकारी भवनों पर रंग-बिरंगी रोशनी

देहरादून और आसपास के इलाकों को त्योहार जैसा रूप दिया गया है। सरकारी भवनों पर रंगीन लाइटें सजाई गई हैं।
एफआरआई परिसर को मुख्य आयोजन स्थल बनाया गया है, जहां करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों को जीरो जोन घोषित किया है और रूट डायवर्जन लागू किया गया है।


🧍‍♂️ 10:48 AM — आसपास जिलों से पहुंचे पुलिस अधिकारी

सुरक्षा के मद्देनजर टिहरी, ऋषिकेश और अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल देहरादून बुलाया गया है।
ऊंची इमारतों और पानी की टंकियों पर हथियारबंद जवान तैनात हैं।
कार्यक्रम स्थल पर किसी भी व्यक्ति को बैग, पानी की बोतल, लाइटर या शॉल ले जाने की अनुमति नहीं है।


10:47 AM — पीएम मोदी के लिए अभेद्य सुरक्षा घेरे में दून

प्रधानमंत्री के आगमन पर 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और स्मार्ट सर्विलांस कैमरों से आने-जाने वालों की पहचान की जा रही है।
इन कैमरों में फेस रिकग्निशन सिस्टम भी है, जो संदिग्ध व्यक्तियों का आपराधिक रिकॉर्ड डेटाबेस से मिलान करता है।
डीजीपी दीपम सेठ ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए कि पीएम से मिलने वालों की पूर्व मंजूरी अनिवार्य होगी।


10:45 AM — अखिलेश यादव ने दी बधाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंडवासियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा, “उत्तराखंड 25 वर्ष पूरे कर चुका है, लेकिन अभी भी जनता की अपेक्षाओं पर काम बाकी है। समाजवादी पार्टी राज्य के विकास और जनता के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।”


10:27 AM — पीएम मोदी करीब ढाई घंटे रहेंगे दून में

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे का रहेगा।
वे राज्य की विकास यात्रा पर आधारित गैलरी और प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।


10:05 AM — दून सजा रजत जयंती के रंगों में

देहरादून शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर स्वागत होर्डिंग, झंडे और लाइटें लगाई गई हैं।
शहरवासियों में प्रधानमंत्री से मिलने का उत्साह चरम पर है।


09:45 AM — सीएम धामी ने जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि

“आपके दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखंड ने सुशासन, जनकल्याण और विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। आपका सान्निध्य हमें आत्मनिर्भर और समृद्ध उत्तराखंड की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”


09:41 AM — पीएम मोदी ने उत्तराखंडवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए कहा —

“उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर देवभूमि के सभी भाई-बहनों को शुभकामनाएं। यह राज्य आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयां छू रहा है। मैं उत्तराखंड की जनता के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here