उपराष्ट्रपति चुनाव : NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने भरा पर्चा

0
17

मोदी पहले प्रस्तावक, शाह-राजनाथ रहे मौजूद; 9 सितंबर को वोटिंग

Drnewsindia नई दिल्ली |
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष (I.N.D.I.A) उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन करेंगे।

चुनाव की प्रक्रिया

  • वोटिंग : 9 सितंबर
  • काउंटिंग : 9 सितंबर को ही
  • नामांकन की आखिरी तारीख : 21 अगस्त
  • नाम वापसी की अंतिम तारीख : 25 अगस्त

नामांकन से पहले राधाकृष्णन ने संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
भाजपा संसदीय दल की बैठक (17 अगस्त) में उनके नाम पर सहमति बनी थी और अध्यक्ष नड्डा ने इसकी आधिकारिक घोषणा की थी।

दरअसल यह चुनाव मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफे के बाद हो रहा है। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

विपक्ष का उम्मीदवार

I.N.D.I.A गठबंधन ने 79 वर्षीय जस्टिस रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं और 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए थे।
विशेष बात यह है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं — राधाकृष्णन तमिलनाडु से और रेड्डी आंध्रप्रदेश से।


    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here