उर्वरक संकट की अफवाहों पर विराम: जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध, प्रभारी कलेक्टर ने दिए सुगम वितरण के निर्देश

0
13
उप संचालक कृषि श्री सचिन जैन खिलचीपुर डबल लॉक केंद्र में उर्वरक वितरण व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए।

Drnewsindia.com

राजगढ़ / जिले में खाद की उपलब्धता को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल विकास प्राधिकरण श्री श्यामीबर ने उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा की है। निरीक्षण के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में यूरिया, डीएपी सहित सभी उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है।

शुक्रवार को अधिकारियों ने फील्ड निरीक्षण के बाद कृषकों की आसानी के लिए अतिरिक्त स्टॉक भी केंद्रों पर भेजने के निर्देश दिए।


निरीक्षण में पर्याप्त स्टॉक की पुष्टि

उप संचालक कृषि श्री सचिन जैन और सहायक संचालक कृषि श्री प्रहलाद सिंह बारेला ने खिलचीपुर मार्केटिंग एवं जीरापुर डबल लॉक केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि दोनों ही केंद्रों पर यूरिया की पर्याप्त मात्रा मौजूद है।

किसानों को तुरंत यूरिया उपलब्ध हो सके, इसके लिए उप संचालक कृषि ने डीएमओ मार्कफेड को निर्देशित किया है कि:

  • खिलचीपुर मार्केटिंग सोसाइटी: अतिरिक्त 50 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया जाए।
  • जीरापुर डबल लॉक केंद्र: अतिरिक्त 75 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया जाए।

जिले में उर्वरक स्टॉक की वर्तमान स्थिति

प्रशासन ने उर्वरक की उपलब्धता को लेकर विस्तृत आँकड़े जारी किए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि वितरण के बाद भी जिले में भारी मात्रा में स्टॉक मौजूद है:

उर्वरक (Fertilizer)कुल प्राप्ति (Total Received – MT)वितरित (Distributed – MT)शेष स्टॉक (Remaining Stock – MT)
यूरिया (Urea)58,500.60153,6084,892
डीएपी (DAP)17,65215,6932,059
एसएसपी (SSP)41,34733,1758,172
एनपीके (NPK)21,98318,6123,371

📞 प्रशासन का आश्वासन और किसानों से अपील

प्रभारी कलेक्टर श्री श्यामबीर ने स्पष्ट किया है कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है, और कृषक अपनी आवश्यकतानुसार सहकारी और निजी विक्रेताओं से खाद क्रय कर सकते हैं।

विभाग ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि विकास खंड स्तर पर अधिकारियों के संपर्क नंबर प्रत्येक विक्रेता के प्रतिष्ठानों पर चस्पा किए जाएं। यदि किसी भी किसान को उर्वरक संबंधित समस्या आती है, तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here