एक महीने में रायसेन पुलिस ने ढूंढे 120 खोए मोबाइल: कंट्रोल रूम में मालिकों को सौंपे, कीमत करीब 18 लाख रुपए

0
19

📍drnews india /रायसेन

रायसेन पुलिस ने बीते एक महीने में गुम हुए 120 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सोमवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में सौंप दिए। इन सभी मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई गई है।

🎯 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी टीम

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले के सभी थानों को गुम मोबाइल की तलाश में सक्रिय किया गया था। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी।
टीम ने साइबर सेल की मदद से मोबाइलों की लोकेशन ट्रैक की और फिर उन्हें जब्त कर मालिकों तक पहुंचाया।

📱 मालिकों को लौटा गए मोबाइल

पुलिस ने सभी बरामद मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी और उन्होंने रायसेन पुलिस का धन्यवाद किया।


👉 ऐसे कराएं खोए मोबाइल की शिकायत दर्ज

रायसेन पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर शिकायत दर्ज करें:

🔹 चरण 1: रायसेन पुलिस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन

  • वेबसाइट पर जाएं: https://www.raisen.mppolice.gov.in
  • “खोई संपत्ति” (Lost Property) विकल्प पर क्लिक करें
  • अपनी शिकायत दर्ज करें और Acknowledgment Number का प्रिंट निकाल लें

🔹 चरण 2: CEIR पोर्टल पर दर्ज करें शिकायत

  • पोर्टल लिंक: https://www.ceir.gov.in
  • मोबाइल गुमने की शिकायत दर्ज करें
  • आवश्यक दस्तावेज़:
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल का बिल
  • पुलिस शिकायत का नंबर (Acknowledgment Number)

🚔 पुलिस की अपील:

“आपकी शिकायत जितनी जल्दी दर्ज होगी, हमारी कार्रवाई उतनी ही तेज़ होगी।”

📝 सम्पर्क करे

अगर आपके पास ऐसा कोई मामला है, तो नजदीकी थाना या रायसेन कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here