DRNEWSINDIA.COM
हरियाणा, उत्तप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के आसपास के शहरों से मध्यप्रदेश में आकर लोगों के एटीएम बदलकर उनसे ठगी करने वाले तीन अलग-अलग गैंग के 12 आरोपियों को जिले की पुलिस अलग-अलग राज्यों से पकड़ लिया है। साइबर सेल की सहायता से पकड़ाए इन आरोपियों ने पुलिस ने उनके द्वारा जिले में ठगी गई पूरी राशि के अलावा तीन मोबाइल फोन और तीन कारों सहित करीब 20 लाख का माल जब्त किया है। रविवार को एसपी अमित तोलानी ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी, उनके द्वारा
प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि जिले जिले के के जीरापुर, जीरापुर, पचोर ओर सारंगपुर थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले सभी आरोपी भले ही अलग-अलग राज्यों ओर गैंग के थे, लेकिन उनकी ठगी का तरीका लगभग एक जैसा ही था। ये सभीपोस बनकर एटीएम पर पहुंचते और वहां ऐसे लोगों को इंतजार करते जिन्हें एटीएम ऑपरेट करने में किसी तरह की परेशानी हो, ऐसे लोग मिलने पर पहले तो तांक-झांक कर या मदद के नाम पर बरगला कर एटीएम पिन जान लेते और फिर मौका देखकर एटीएम बदलकर तुरंत पैसा निकालकर गायब हो जाते। पुलिस को इन्हें पकड़ने के लिए
ठगो की जिले में वारदात
- 21 जुलाई को हरियाणा और राजस्थान के ठगो ने जीरापुर थाना क्षेत्र में फरियादी रामउग्रह पाण्डेय का एटीएम कार्ड बदलकर 85,000 रुपए निकाले, 2. 10 जुलाई को उत्तरप्रदेश के आरोपियों ने पचोर के सुखबीर सिंह भदौरिया के खाते से 40,000 रुपए एटीएम बदलकर निकाल लिए थे, 3. 28 जून को पचोर थाना क्षेत्र में ही रामगोपाल यादव का एटीएम बदलकर राजस्थान के डींग जिले के आरोपियों ने खाते से 35,000 रुपए निकाल लिए, 4. 28 जून को ही सारंगपुर के शिवगंज निवासी आयुष कुमार साहू, का एटीएम बदलकर राषि निकाली।