एमपी नगर में खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, लपटें 10 फीट तक उठीं — एक ओर का रास्ता डायवर्ट

0
2

Drnewsindia.com

राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में शुक्रवार रात सड़क पर खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का पूरा केबिन धू-धूकर जल उठा। लपटें करीब 10 फीट ऊपर तक उठीं, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए और यातायात बाधित हो गया। सुरक्षा के लिए पुलिस को एक ओर का रास्ता डायवर्ट करना पड़ा।

राहगीर ने दी सूचना

रास्ते से गुजर रहे छिंदवाड़ा निवासी राजा चंद्रवंशी ने बताया कि वह भोपाल में एग्जाम देने आए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे जब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे खड़े ट्रक से आग की तेज लपटें उठती देखीं। उन्होंने तुरंत फायर स्टेशन को कॉल कर सूचना दी।

दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

सूचना मिलते ही आईएसबीटी और पुल बोगदा फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायरकर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में केबिन पूरी तरह जल गया।

फायर अधिकारी ने बताया कारण स्पष्ट नहीं

फायरकर्मी शाहनाबाज अहमद ने बताया कि आग प्रगति पेट्रोल पंप के पास मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़े ट्रक में लगी थी। ट्रक में सिर्फ केबिन था, जबकि पीछे का हिस्सा खुला हुआ था। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पूरा केबिन जल चुका है।

जनहानि नहीं, पुलिस ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब आग लगी तब ट्रक में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यदि चालक केबिन में सो रहा होता तो जनहानि हो सकती थी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक ओर का रास्ता डायवर्ट कर दिया और भीड़ को हटाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here