एम्स भोपाल के डॉक्टरों का नशे में हंगामा: पुलिस से बदसलूकी, एक रेजिडेंट बर्खास्त

0
12

भोपाल। एम्स भोपाल के चार डॉक्टरों ने आधी रात नशे में उत्पात मचाया। मंगलवार रात करीब 2 बजे इमरजेंसी गेट के सामने खड़ी कार में शराब पार्टी कर रहे डॉक्टरों को पुलिस ने पकड़ा तो एक डॉक्टर ने पुलिस से गाली-गलौज करते हुए कहा— “मैं 2016 से यहां हूं, 10 थानों के अफसरों को जानता हूं, तुम कौन हो?”

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कार की छत पर बीयर की बोतल रखी नजर आ रही है। दो डॉक्टर नशे में धुत कार के अंदर पड़े हैं, जबकि तीसरा पुलिसकर्मी से बहस कर रहा है।

एम्स प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. साहिल को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। संस्थान ने कहा कि डॉक्टर का व्यवहार एम्स के मानकों के अनुरूप नहीं था। वीडियो में दिख रहे अन्य डॉक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

एम्स के सिक्योरिटी सुपरवाइजर एसएन राय ने बताया कि पुलिस ने डॉक्टरों को गार्ड के हवाले किया था। यह घटना गेट के बाहर की है, इसलिए सिक्योरिटी टीम की कोई भूमिका नहीं रही।

वहीं, बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने कहा कि घटना की जानकारी एम्स प्रशासन को दी गई है। डॉक्टरों की पहचान की जा रही है, और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here