drnewsindia.com
दुबई | 24 सितंबर 2025
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल की ओर अपना सफर आसान कर लिया। मैच रोमांचक अंदाज़ में शुरुआत से लेकर आख़िर तक भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा।
भारत की धमाकेदार शुरुआत
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज़ दिखाते हुए 37 गेंदों पर 75 रन ठोके। उनके साथ कप्तान ने भी पारी को सँभालते हुए तेजी से रन जोड़े। बीच के ओवरों में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 168/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश की पारी दबाव में
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती दिखी। तेज़ गेंदबाजों ने नई गेंद से रन रोकने के साथ-साथ शुरुआती विकेट झटके। स्पिनर ने बीच के ओवरों में रन बनाने की राह बंद कर दी।
बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने कुछ साझेदारी करने की कोशिश की, लेकिन लगातार गिरते विकेटों के चलते टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। आखिरकार पूरी टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य से काफी पीछे रह गई और भारत ने मैच अपने नाम कर लिया।
जीत के हीरो
- अभिषेक शर्मा – 37 गेंदों पर 75 रन
- गेंदबाजी में भारतीय अटैक ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और विपक्ष को बांधे रखा।
फाइनल की ओर भारत
इस जीत के साथ भारत ने सुपर 4 में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अब फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद लगभग पक्की हो गई है





