Drnewsindia.com/नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ट्रेनिंग कैंप के पहले दिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों के जोश और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि साथियों की ऊर्जा और कौशल देखकर उन्हें टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का पूरा विश्वास है।

भारत अपना अभियान 10 सितंबर से मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ शुरू करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ चरण 20 सितंबर से शुरू होंगे।
टीम मैनेजमेंट का मानना है कि खिलाड़ी जिस तरह से फॉर्म और फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं, उससे भारत इस बार खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल होगा। प्रशंसकों में भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है।