ऑक्सफोर्ड स्कूल में 90% अंकों के साथ शालिनी टॉपर; कन्या शिक्षा परिसर के छात्र भी सफल

0
26

सीहोर/सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीहोर स्थित दि ऑक्सफोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल के सीबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम में शालिनी तिवारी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह संस्कार त्यागी ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और अमरोही राठौर ने 84.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। स्कूल की प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन ने बताया कि सीबीएसई का यह तीसरा बैच था, जिसने विद्यालय को अब तक का सर्वोच्च परिणाम दिलाया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम और संकल्प को दिया।

कन्या शिक्षा परिसर का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

वहीं सीहोर के कन्या शिक्षा परिसर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय में 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जबकि 12वीं कक्षा में 98.66 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सूर्या फाउंडेशन द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित इस विद्यालय के संस्था अध्यक्ष एड. जॉली कुरियन, प्राचार्या और शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।

सीहोर की वेदिका ने 12वीं में हासिल किए 96%:JEE मेंस में 99.08 परसेंटाइल, NDA परीक्षा की मेरिट में भी जगह बनाई

सीहोर के बकतरा कस्बे की मेधावी छात्रा वेदिका चौहान ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है। भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा ने PCM में 500 में से 480 अंक प्राप्त किए हैं।

वेदिका ने JEE मेंस में 99.08 परसेंटाइल हासिल कर और UPSC की NDA परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान बनाकर तिहरी सफलता हासिल की है। इससे पहले उन्होंने 10वीं कक्षा में भी 97.4% अंक प्राप्त किए थे।

प्रतिदिन 12-13 घंटे की नियमित पढ़ाई

प्रतिदिन 12-13 घंटे की नियमित पढ़ाई के साथ स्वस्थ दिनचर्या और पर्याप्त नींद पर ध्यान देने वाली वेदिका का लक्ष्य IIT से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर देश की सेवा करना है। उनके पिता महेंद्र सिंह चौहान बकतरा में सामाजिक कार्यकर्ता हैं। क्षेत्र के शिक्षकों, परिजनों और गणमान्य नागरिकों ने वेदिका की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here