ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर डांडिया नृत्य

0
44

सीहोर/ जिले में किसानों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी मनाई। किसानों ने डांडिया खेलकर सेना के शौर्य पर उसका धन्यवाद दिया। मंगलवार-बुधवार की रात की एयर स्ट्राइक पर सेना का मनोबल बढ़ाने नृत्य प्रस्तुत किया। दामाखेड़ा और खमलीया गांव के किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए।

किसानों ने कहा कि देश के जवानों के साथ हर गांव का किसान एकजुट है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सेना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और देश की सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

किसानों ने पाकिस्तान में आतंकी संगठनों पर कार्रवाई पर प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए इस अभियान से पूरा देश गौरवान्वित है।इस अवसर पर समाजसेवी एमएस मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here