ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा:जीतू, उमंग, दिग्गी रेडक्रॉस चौराहे से शौर्य स्मारक पहुंचकर देंगे सलामी

0
23

भोपाल/ पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज शाम को एमपी कांग्रेस तिरंगा यात्रा निकालेगी।

जीतू, उमंग, दिग्गी होंगे शामिल रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने शिवाजी महाराज चौराहे से शौर्य स्मारक तक कांग्रेस की तिरंगा यात्रा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, संगठन प्रभारी महासचिव संजय कामले, भोपाल शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल सहित तमाम कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

सिर्फ तिरंगा झंडा होगा हाथों में कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि आज शाम होने वाली तिरंगा यात्रा में केवल तिरंगा झंडा लेकर ही शामिल हों। भारत की सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान को मुंह की खानी होगी। ये राजनीतिक यात्रा नहीं बल्कि सैनिकों के सम्मान में यात्रा है इसलिए पार्टी के झंडे के बजाए राष्ट्रीय ध्वज लेकर शामिल हों।

जनता से भी तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील कांग्रेस के महासचिव और संगठन प्रभारी संजय कामले ने बताया – आज देश के राज्यों की सभी राजधानियों में कांग्रेस पार्टी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। शौर्य स्मारक तक यह यात्रा निकलेगी। इसमें हमने सलामी का कार्यक्रम भी रखा है। कांग्रेस जनों के साथ हमने आम जनता से भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here