ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ’: PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, ‘वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा

0
22
बीते दिन पीएम मोदी ने सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता की थी।

नई दिल्ली/ पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद पीएम मोदी ने सेनाओं और सुरक्षाबलों को सख्त निर्देश दिया है कि ‘अगर वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा’। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका को भी यह संदेश दिया है कि भारत को किसी के मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं और सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि ‘वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा’। यानी अब भारत रक्षात्मक नहीं रहेगा, बल्कि आक्रामक नीति अपनाएगा। सूत्रों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को यह समझना होगा कि अब पुराने तरीके से काम नहीं चलेगा। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से साफ कहा था कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा। उसी रात पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर हमला किया और भारत ने इस पर जोरदार जवाबी कार्रवाई की।

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं- सरकार
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सरकारी सूत्रों ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। यह कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं थी, बल्कि अब इसे भारत-पाक रिश्तों का नया दौर कहा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, यह स्थिति अब स्थायी रूप से बनी रहेगी और दुनिया को इसे ‘न्यू नॉर्मल’ की तरह स्वीकार करना होगा।

सीमा पर क्या हो रहा है?
सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई राजनयिक वार्ता फिलहाल नहीं हो रही है। सिर्फ दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों डायरेक्टर जनरल्स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) के बीच संपर्क हुआ है ताकि सीमा पर स्थिति को संभाला जा सके। इसके साथ ही भारत का संदेश बिल्कुल साफ है- अब अगर पाकिस्तान गोली चलाएगा, तो भारत दोगुनी ताकत से जवाब देगा। और जब तक पीओके का मुद्दा हल नहीं होता, तब तक कोई भी बातचीत, मेल-मिलाप या समझौता संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here