Drnewsindia.com
नई दिल्ली / 20-09-2025 ऑल इंडिया पंचायत परिषद (अखिल भारतीय पंचायत परिषद) की कार्यसमिति की अहम बैठक शुक्रवार (19 सितंबर 2025) को नई दिल्ली स्थित न्यू झारखंड भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जादोन ने की।
बैठक में परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों ने आगामी 18वें राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन पर गंभीर चर्चा की। इस दौरान गुजरात प्रदेश पंचायत परिषद और झारखंड पंचायत परिषद ने अपने-अपने प्रदेश में अधिवेशन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।
प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन, राष्ट्रपति करेंगी समापन
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे और समापन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के करकमलों से होगा।
अधिवेशन की तैयारी का दायित्व परिषद के उपाध्यक्ष एवं झारखंड पंचायत परिषद के अध्यक्ष श्री रवींद्र नाथ तिवारी तथा गुजरात प्रदेश पंचायत परिषद को सौंपा गया है।
अमर शहीद बलवंत राय मेहता जयंती पर प्रस्तावित तिथि
बैठक के बाद हुई कोर कमेटी की ग्रुप डिस्कशन में श्री शीतला शंकर विजय मिश्र ने सुझाव दिया कि अधिवेशन के लिए कम से कम 6 माह की तैयारी आवश्यक है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि सम्मेलन को अमर शहीद बलवंत राय मेहता जी की जयंती (19 फरवरी 2026) से आयोजित किया जा सकता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंह जादोन ने मिश्र जी को “पंचायत पुरुष” बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सम्मेलन की तिथि और स्थल प्रधानमंत्री की उपलब्धता के आधार पर तय किए जाएंगे। प्रधानमंत्री का समय सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी गुजरात प्रदेश पंचायत परिषद को सौंपी गई।
सांगठनिक मुद्दों पर भी चर्चा
बैठक में उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा राज्य पंचायत परिषदों के अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और आगामी निर्वाचन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
दिसंबर में होगी महासमिति बैठक
निर्णय लिया गया कि ऑल इंडिया पंचायत परिषद की महासमिति बैठक दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।
बैठक में श्री सतीश पवार, श्री रविशंकर चौहान, श्री अनिल सिंह, श्री के.के. राय और श्री मनोज सिंह जादोन समेत कई पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए।
जय पंचायती राज, जय ग्राम स्वराज।




