दोराहा। मंगलवार को भोपाल कुरावर रोड स्थित बराड़ी जोड़ के पास सुबह 11बजे के करीब भोपाल की तरफ जा रहे चूना से भरा ट्राला के सामने आई बाइक को बचाने में बहन रोड के किनारे पलट गया। बहन पलटनें से चालक, क्लीनर को जेसीबी मशीन से स्थानीय लोगों ने निकाला। बहन राजस्थान से जबलपुर जा रहा था। घटना के बाद पलटे ट्राला में रखा चूना मिटटी बिखर गई।