कई कार्यकर्ता मुझे सातों दिन यहां (भोपाल) दिखते हैं कुछ मोर्चों के पदाधिकारी 4-5 दिन यहीं दिखते हैं जिनके पास जहां दायित्व है उन्हें वहां समय देकर काम करना चाहिए मैंने एक नंबर जारी किया है सोमवार को मिलूंगा

0
5

भोपाल / कई कार्यकर्ता मुझे सातों दिन यहां (भोपाल) दिखते हैं कुछ मोर्चों के पदाधिकारी 4-5 दिन यहीं दिखते हैं। जिनके पास जहां दायित्व है उन्हें वहां समय देकर काम करना चाहिए। मैंने एक नंबर जारी किया है। सोमवार को मिलूंगा।

मंगलवार को भी भोपाल रहूंगा। मोर्चों के अध्यक्षों जिलाध्यक्षों से अनुरोध है सातों दिन कार्यालय पर न रहें। अपने प्रवास के कार्यक्रम बनाएं और हर महीने के कार्यक्रमों का कैलेंडर बनाकर काम करें।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक में ये बातें कहीं। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से अकेला राजनीति में हूं। मेरे नाम से किसी पर भी भरोसा नहीं करें।

बैठक को प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने भी संबोधित किया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सोमवार को जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों की बैठक ली। - Dainik Bhaskar

बैठकों में नई परिपाटी डालें

खंडेलवाल ने कहा- पार्टी में बैठकों को लेकर एक अनुशासित परिपाटी शुरू करनी होगी। जो समय बैठक के लिए तय किया है। विधायकों, सांसदों के साथ होने वाली बैठकें शनिवार-रविवार को रखें।

मैं पहली ही बैठक में तय समय पर नहीं आ पाया

बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खुद देर से आने की वजह बताई। हेमंत खंडेलवाल ने कहा- मेरी आज आप लोगों के साथ पहली बैठक है। यह बैठक दो बजे से शुरू होना थी। लेकिन, मुझे विधानसभा अध्यक्ष जी ने बुला लिया था।

7 राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्षों का राज्यपाल जी के साथ लंच रखा था। राज्यपाल जी के उठने से पहले मैं निकल नहीं पा रहा था। इस वजह से मैं देर से आया लेकिन अब बैठकें समयबद्ध तरीके से हों ये सुनिश्चित करेंगे।

हर स्तर की बैठकों के दिन भी बताए

हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर की बैठकों के लिए भी टाइमलाइन बताई। उन्होंने कहा- मैं हर सोमवार को प्रदेश कार्यालय में रहूंगा और कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात करूंगा। मन की बात की सूचना देने के लिए महीने के अंतिम रविवार के पहले आने वाले शनिवार को बैठक करें।

शनिवार की बैठक में जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष शामिल हों। दो दिन बाद मंडल पदाधिकारियों और शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठकें हों। हालांकि, शक्ति केंद्रों की समिति का गठन होना है।

गुरुवार-शुक्रवार को शक्ति केंद्र और बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित करें। मन की बात के बहाने हमारी बूथ की बैठक हो जाती है। इसे गंभीरता से करना चाहिए। प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक दो महीने में आयोजित करेंगे।

55 जिलों में पार्टी के कार्यालय बनेंगे

बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हमारे 62 संगठनात्मक जिले हैं। जो ग्रामीण जिले हैं उनके कार्यालयों को मुख्य जिला केन्द्र के कार्यालय से जोड़कर रखें। 12 आदिवासी बहुल जिलों अपेक्षा अनुरुप कार्यालय नहीं बने हैं।

रविंद्र राजू ने सुझाव दिया है कि कार्यालय 10 हजार स्क्वायर फीट से बड़ा नहीं होना चाहिए। किसी जिले में कार्यालय का पुर्ननिर्माण होना है या रेनोवेशन कराना है तो आप प्रस्ताव मुझे या संगठन महामंत्री जी को भेज दें। हम यहां से आर्किटेक्ट भेजकर इस्टीमेट के अनुसार बजट स्वीकृत कर देंगे।

जिला कार्यालय में बनाएं VC रूम

हेमंत खंडेलवाल ने कहा- हमारे हर जिला कार्यालय में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम जरूर बनाएं। आप बजट की चिंता न करें। जिस तरह प्रशासन की बैठकें होती हैं उसी तरह से हम भी VC रूम से बैठकें करेंगे।

हेमंत खंडेलवाल ने कहा- मैं संभागों के दौरों का कार्यक्रम बना रहा हूं। मैं और संगठन महामंत्री जी दोनों संयुक्त रूप से संभागों का दौरा करेंगे।

हमारे प्रवास के दौरान पुराने कार्यकर्ता जो अब भले ही सक्रिय नहीं हैं लेकिन, जनसंघ और भाजपा में उन्होंने योगदान दिया है मेरे प्रवास के दौरान उनके घर जाने के कार्यक्रम बनाने की जिम्मेदारी आपकी है।

मेरे नाम से किसी पर भरोसा न करें

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा- मेरे परिवार से मैं अकेला राजनीति में हूं। मेरे नाम से या मेरे नजदीकी के नाम से किसी पर कोई भरोसा न करें। मैं पार्टी लाइन से अलग नहीं रहता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here