कन्या शिक्षा परिसर में अलंकरण समारोह

0
2


सीहोर / सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर, सीहोर में आज अलंकरण समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। इस समारोह में विभिन्न सदनों एवं कक्षाओं की छात्राओं को नेतृत्व पदों के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता रावत एडिशनल एसपी उपस्थित रहीं। साथ ही संस्था के प्रबंधक सत्येन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती मीना शिवदासानी तथा प्रशासक अशोक त्रिपाठी विशेष रूप से समारोह में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा के अनुरूप हवन-पूजन से की गई, जिसके पश्चात विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के उपप्रबंधक संदीप मौर्य ने सदनों की विस्तृत जानकारी दी एवं वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्रीमती रावत नै अकादमिक कैडेट कैप्टन एवं डिप्टी अकादमिक कैडेट कैप्टन को शैशेस एवं बैज पहनाकर शपथ दिलाई।
विद्यालय प्रबंधक सत्येन्द्र शर्मा ने सभी सदन प्रभारी एवं उपप्रभारी को बैज पहनाकर शपथ दिलाई। तत्पश्चात, समस्त सदनों के पदाधिकारियों, कक्षा मॉनिटरों एवं वॉइस मॉनिटरों को भी शैशेस एवं बैज प्रदान कर औपचारिक रूप से शपथ दिलाई गई। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने बालिकाओं से कहा कि-बेटियों को निर्भीक होकर आगे बढ़ना होगा। जब विद्यालय आपको श्रेष्ठ वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, तो यह आपका कर्तव्य है कि आप अपने आत्मविश्वास को विकसित करें और देश की सार्वजनिक सेवाओं में योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here