Drnewsindia.com/सीहोर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार सुबह बिजली लाइन सुधार कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ग्राम खंडवा निवासी 30 वर्षीय विजय कुमार, जो खजुरिया बंगला विद्युत मंडल में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत था, करंट लगने से मौके पर ही मौत का शिकार हो गया। परिजनों का आरोप है कि विजय ने विधिवत परमिट लेकर लाइन बंद करवाई थी और उसके बाद ही काम शुरू किया था, लेकिन अचानक लाइन चालू कर दी गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
परमिट लेने के बावजूद हुआ हादसा, कंपनी पर लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब कर्मचारी ने लाइन बंद करने के बाद मेंटेनेंस कार्य शुरू किया, तभी अचानक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। इस लापरवाही की वजह से विजय की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों और सहकर्मियों ने इसे बिजली कंपनी की गंभीर असावधानी बताया और जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या जैसे अपराध का मामला दर्ज करने की मांग की।
चक्काजाम कर जताया विरोध, ट्रैफिक बाधित
हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और कर्मचारी चांदबढ़ गांव के पास सड़क पर एकत्रित हो गए और चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। करीब दो घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश दी, जिसके बाद जाम खोला गया।

कर्मचारियों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
आउटसोर्स कर्मचारी की मौत के बाद बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी भारी नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
प्रशासन की स्थिति
मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था, जिसे दो घंटे बाद हटवा दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, बिजली कंपनी के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।