करवा चौथ पर साड़ी नहीं दिलाने पर झगड़ा: सूट पहनने वाली पत्नी ने रखी थी साड़ी की डिमांड, मामला पहुंचा थाने — काउंसलिंग के बाद हुआ राजीनामा

0
14
#करवा चौथ पर साड़ी नहीं दिलाने पर झगड़ा

drnewsindia.com/ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में करवा चौथ के मौके पर पति-पत्नी के बीच हुए अजीबोगरीब झगड़े ने सबको हैरान कर दिया। महिला थाने में ऐसे कई मामले पहुंचे, जिनमें विवाद की वजह साड़ी बन गई। दरअसल, एक महिला ने अपने पति से करवा चौथ पर साड़ी दिलाने की जिद की थी, लेकिन पति ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला थाने तक जा पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक, महिला थाने में आई शिकायत में पत्नी ने बताया कि वह आमतौर पर सूट पहनती है, लेकिन इस बार करवा चौथ पर साड़ी पहनने की इच्छा जताई थी। पति ने यह कहते हुए साड़ी नहीं दिलाई कि पहले से ही कपड़े बहुत हैं। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और झगड़ा इतना बढ़ा कि मामला काउंसलिंग तक पहुंच गया।

महिला थाने की काउंसलर्स के अनुसार, हर साल पति-पत्नी के बीच झगड़ों के कई मामले आते हैं, लेकिन इस बार करवा चौथ से पहले आए ये केस वाकई अलग थे। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों को समझाया गया कि छोटी-छोटी बातें रिश्तों को तोड़ने का कारण नहीं बननी चाहिए।

बाद में पति ने अपनी गलती मानते हुए पत्नी को साड़ी दिलाने की बात कही और दोनों ने राजीनामा कर लिया। पति ने बताया कि उसने करवा चौथ के मौके पर पत्नी के लिए साड़ी खरीदने के पैसे दे दिए हैं, जिससे अब घर का माहौल फिर से खुशहाल हो गया है।

काउंसलर्स का कहना है कि ऐसे मामले इस बात की सीख देते हैं कि आपसी संवाद और समझ रिश्तों को बचाने की सबसे बड़ी कुंजी है। करवा चौथ जैसे पर्व पर छोटी-सी बात पर हुआ विवाद अब सुलह के बाद प्यार में बदल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here