कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने सांची जनपद के विभिन्न ग्रामों में ई केवायसी कार्य का लिया जायजा ग्रामीणों के साथ चबूतरे पर बैठकर किया संवाद

0
22
लेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को सांची जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों और सांची नगर का भ्रमण कर समग्र ई केवायसी तथा पीडीएस ई केवायसी कार्य का निरीक्षण किया

रायसेन। कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को सांची जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों और सांची नगर का भ्रमण कर समग्र ई केवायसी तथा पीडीएस ई केवायसी कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा द्वारा ग्राम माखनी, पगनेश्वर, ढकना चपना, गुलगांव सहित अन्य ग्रामों और सांची निकाय में समग्र ई केवायसी तथा पीडीएस ई केवायसी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ई केवायसी कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ग्रामों में भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने ग्रामीणों के साथ चबूतरे पर बैठकर संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनकी समस्याएं भी जानी और अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्य अधिकारी श्री दीपक संकत, खाद्य अधिकारी श्री संदीप भार्गव, सांची जनपद सीईओ श्रीमती बंदू सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here