कलेक्टर से अभद्रता पर विधायक को संगठन की फटकार

0
13
विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भोपाल बुलाकर संगठन ने सख्त चेतावनी दी है।

भोपाल बुलाकर चेतावनी: “ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा” | खाद विवाद से निकला मुद्दा रेत चोरी तक पहुंचा

Drnewsindia.com/भोपाल।
भिंड कलेक्टर से अभद्रता करने और हाथ उठाने वाले भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को संगठन ने कड़ी फटकार लगाई है। विधायक को शुक्रवार को भोपाल बुलाकर प्रदेश संगठन ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा व्यवहार दोहराया गया तो इसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

भोपाल में हुई सख्त बातचीत

भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बुलावे पर कुशवाह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बंगले पर पहुंचे। यहां प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह की मौजूदगी में पूरे घटनाक्रम पर चर्चा हुई। बैठक में विधायक के रवैये को गंभीर माना गया और सख्त शब्दों में समझाया गया कि “आपका आचरण पार्टी लाइन के विपरीत है।”

कैसे भड़के विधायक?

तीन दिन पहले भिंड में खाद संकट को लेकर विधायक कुशवाह कलेक्टर संजय श्रीवास्तव के बंगले पर धरने पर बैठे थे। जब कलेक्टर बाहर नहीं आए तो विधायक भड़क गए। उन्होंने कलेक्टर पर गाली-गलौज की, थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया और यहां तक कहा कि “आज पब्लिक को तुम्हारे घर में घुसेड़ दूंगा।”

इस दौरान समर्थक नारेबाजी करते हुए “भिंड कलेक्टर चोर है” चिल्लाते रहे। विवाद में खाद की समस्या कम और रेत चोरी का मुद्दा ज्यादा गूंजा।

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि भिंड और दतिया जिलों में हर दिन करीब 50 लाख रुपए की अवैध रेत चोरी हो रही है। उनका कहना है कि पिछले दो वर्षों से यहां रेत का कोई ठेका नहीं है, बावजूद इसके सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और भाजपा नेताओं की मिलीभगत से खनन जारी है।

पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल

पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी विधायक पर निशाना साधते हुए उन्हें “हायर सेकेंडरी छाप” करार दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने फर्जी अंकसूची से यूनिवर्सिटी का पद पाया था। चतुर्वेदी ने कहा कि भिंड में रहते हुए विधायक ने कोई ठोस विकास कार्य नहीं कराया और अब खाद संकट का मुद्दा उठाकर असल मुद्दा रेत चोरी से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here