सीहोर / शहर के बस स्टैंड स्थित नेहरु पार्क की स्थिति बहुत खराब है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट में ज्ञापन देकर नेहरु पार्क के जीर्णोंद्वार की मांग की।
नेहरु पार्क काफी खराब हालत में है, इसकी दुर्दशा देखते नहीं बनती है। पार्क असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है, रात के समय यहां कई प्रकार के अनैतिक कार्य होते हैं। पं. जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि कांग्रेस ने ज्ञापन देकर मांग की गई है कि नेहरु पार्क को संरक्षित किया जाए। यहां रोशनी और पानी की उचित व्यवस्था की जाएकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जल्द ही नगर पालिका पार्क के जीर्णोद्वार करने की दिशा में कोई पहल नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सीहोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राठौर, राजेन्द्र वर्मा, रमेश गुप्ता, राजाराम कसौटिया, प्रीतम दयाल चैरसिया, सुनील दुबे, विजेन्द्र उईके जिला पंचायत सदस्य, रामायण शुक्ला आदि शामिल थे।