अशोकनगर / मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को अशोकनगर में न्याय सत्याग्रह किया। प्रदेशभर से नेता और कार्यकर्ता यहां पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर के विरोध में गिरफ्तारी देने पहुंचे।
इसी बीच ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने मंच से विवादास्पद बयान दिया। गुर्जर ने कहा- जो मर्द थे वे जंग में आए, जो हिजड़े थे, वे संघ में गए। समझ गए न, इशारा ही काफी है।
कार्यक्रम में आ रहे विधायकों और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के काफिले को पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग के लिए रोका। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें रोकने के लिए 8 जिलों की पुलिस बुलाई गई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कार्यकर्ता का जहां पसीना गिरेगा, वहां मेरा, कांग्रेस के नेताओं के खून की अंतिम बूंद भरी गिरेगी।
कार्यक्रम के अंत में एसडीओपी विवेक शर्मा ने अशोक नगर में मंच से जीतू पटवारी सहित न्याय सत्याग्रह में उपस्थित सभी लोगों को गिरफ्तार करने की घोषणा की। तत्काल ही अशोकनगर एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने सभी को रिहा करने की घोषणा कर दी।

जीतू पटवारी ट्रैक्टर चला कर पहुंचे
इससे पहले पटवारी ट्रैक्टर से पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित सभास्थल तक पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 100 गाड़ियों के काफिले के साथ आए। तराना विधायक महेश परमार की गाड़ी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी तो वे भड़क गए।
उन्होंने कहा- विधायकों की गाड़ी की भी चेकिंग कर रहे हो। मुझे गोली मार दो और बीजेपी का बिल्ला लगा लो। जौरा विधायक पंकज उपाध्याय और पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह को भी पुलिस ने रोक लिया। इस पर कुशवाह एसआई से बोले- मैडम हमारी भी सरकार बनेगी।
सिंघार बोले- हम क्या बम, हथियार, मिसाइल लेकर जा रहे हैं
इससे पहले सिंघार के काफिले की गाड़ियों की गुना में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास चेकिंग की गई। पुलिस ने गाड़ियों के नंबर और इनमें सवार लोगों के नाम दर्ज किए। डिग्गी खोलकर तलाशी ली। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पुलिस से बोले, ‘हम क्या बम, हथियार, मिसाइल लेकर जा रहे हैं? क्यों परेशान कर रहे हो?

युवक ने बीजेपी कार्यकर्ता पर लगाया आरोप, फिर पलटा
दरअसल, अशोकनगर निवासी गजराज लोधी ने बीजेपी कार्यकर्ता पर मारपीट करने और मैला खिलाने का आरोप लगाया था। 25 जून को जीतू पटवारी ओरछा दौरे पर थे, तब युवक ने उनसे मिलकर इस मामले की शिकायत की थी।
बाद में गजराज ने पटवारी पर बहकाकर बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद मुंगावली पुलिस ने पीसीसी चीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसका विरोध करते हुए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा था कि 7 जुलाई तक एफआईआर वापस नहीं ली जाती है तो 8 जुलाई को कांग्रेस मुंगावली थाने जाकर गिरफ्तारी देगी।
गजराज के घर पहुंचे दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह मंगलवार को मैला खिलाने के मामले में चर्चित गजराज लोधी के घर पहुंचे। घर पर गजराज या उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला। दोनों नेताओं ने आधे घंटे से अधिक समय तक गांव में रुककर ग्रामीणों से चर्चा की।
लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले गांव में मैला खिलाए जाने की बात का जिक्र किया था। इसके बाद दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह मुंगावली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने गजराज लोधी और उनके परिवार की गुमशुदगी का आवेदन दिया। उन्होंने पुलिस से तलाश करने की मांग की है।
गौरतलब है कि, कांग्रेस के न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने घोषणा की थी कि वे गजराज लोधी के गांव जाएंगे और यदि वह नहीं मिले तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।




